हिसार ( ख़बराना टीम) 16 मई को हरियाणा सरकार के आदेश पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किसानों पर किये गये लाठीचार्ज को लेकर किसानों ने जबरदस्त आक्रोश था लेकिन प्रशासन से सहमति बनने एवं कोरोना काल को देखते हुऐ शासन, प्रशासन एवं पुलिस से ये सहमति बनने जे बाद की पुलिस किसानों पर मामला दर्ज नहीं करेगी पर किसान सहमत हो गये थे।
लेकिन हरियाणा सरकार ने वादा खिलाफी करते हुऐ किसानों पर मुकदमे दर्ज कर दिये। जिसे लेकर किसानों मे जबरदस्त आक्रोश फैल गया एवं सयुक्त किसान मोर्चा सहित विभिन्न किसान संगठनों ने 24 मई को हिसान कमिश्नरेट घेरने का ऐलान कर दिया।
सोमवार को किसान नेता जोगेन्द्र उग्रोहा, राकेश टिकैत, किसान यूनियन के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर, जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील सहित बडी संख्या मे किसान हिसार पहुंच गया।
बताता जा रहा है की इस दौरान पुलिस एवं किसानों मे अनेकों बार झडप हुई है। हिसार मे करीब एक लाख से अधिक किसान सरकारी दफ्तरो, नेताओं के आवास को घेरे हुऐ है।
कोरोना महामारी के दौरान बिना मास्क एवं तय दूरी के बिना प्रदर्शन करते किसान हरियाणा सरकार के लिये खासी परेशानी बन गये है।
इधर किसानों का लगातार हिसार आना जारी है। किसानों ने हरियाणा के सभी टोल शुल्क मुक्त करवा दिये है।
किसानों की विशाल संख्या के आगे हरियाणा सरकार के इंतजाम नाकाफी है। इधर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान रामचंद्र खरब की हार्ट अटैक से मौत हो गई ।
खरब को शहीद मानते हुऐ शाहजहांपुर बोर्डर पर भी किसानों ने खरब को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।