बहरोड़। दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बहरोड़ में जागुवास चैक पर रविवार जयपुर जा रही राजस्थान लोक परिवहन की बस ने हाईवे क्रॉस करने के लिए बीच सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मार दी।
लोक परिवहन बस बहरोड़ चैराहे से सवारियों को बैठा कर जयपुर जा रही थी।
इसी दौरान जागुवास चैक पर सड़क खड़ी कार को बस ने टक्कर मार दी। टक्कर से बस व कार दिल्ली रोड पर चली गई। ऐसे में सड़क पर लगे बेरिकेड्स के चलते गाड़ी रुक गई। जिससे बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया।
टक्कर होने के बाद बस में बैठी सवारियों के साथ ही चालक व परिचालक भी उतर कर मौके से भाग गए।
जागुवास चैक पर खड़े हाईवे के गार्डों व पुलिस कर्मियों ने दोनों वाहनों को हाईवे पर से हटा कर यातायात सुचारू करवाया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।