कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के जन्मदिवस पर शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हिरालाल रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन किया गया।
इस मौके पर ग्राम चतुर्भुज स्थित श्री ध्यान जी गौशाला में रावत ने गायों को गुड़ व दलिया खिलाया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया। रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर प्रदेशाध्यक्ष भड़ाना को जन्मदिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सेवा कार्य ही राजनीति व सामाजिक जीवन में भाजपा कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्धेश्य है।
इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री एड. राजेन्द्र रहीसा, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश मित्तल, एड. मुकेश चनेजा, एड. चेतराम रावत, नरेन्द्र रावत, जिला संयोजक अमरसिंह कसाना, मधुसुदन जाँगल, पूरण गुर्जर समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहें।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।