कोटपुतली (बिल्लुराम सैनी ) टीम रक्तदान द्वारा जीवन धारा ब्लड सेंटर कोटपूतली में सड़क दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि धर्मपाल गुर्जर परिवहन उपनिरीक्षक कोटपूतली व कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट अशोक कुमार बंसल चेयरमैन हंस ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने की । शिविर में विजय कुमावत ने अपने जन्मदिन पर 11 वीं बार रक्तदान किया व 8 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया व कुल 29 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर में कुलदीप सोनी 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के व कुलदीप 18 वर्ष से 3 दिन ज्यादा उम्र के रक्तदान किया।
सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह, प्रस्तुति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम रक्तदान द्वारा सभी रक्तदाता अगंतुओ और अतिथि को धन्यवाद दिया गया।इसमें भाजपा युवा नेता शशि मित्तल उपाध्यक्ष भाजपा नगर मंडल कोटपुतली, बालकृष्ण सैनी नगर मंडल महामंत्री,रवि यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ,अभिषेक चोधरी ,सुमित कुमावत, एडवोकेट राजकुमार शर्मा,राजपाल कसाना,कुलदीप,विनोद, सोनू,नीरज,श्याम,पंकज शेरावत,नीरज,आकाश,अनिल,मोहित,विजय,संकल्प,,आकाश, रोहित अविनाश, हिमांशु,बलवीर सैनी,नरेंद्र लादी आदि उपस्थित थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित