मुण्डावर ( अनिल कुमार)उपखंड क्षेत्र के शीलगांव में हुवा माडल व किशोरी शैक्षिक उत्सव का आयोजन शीलगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शीलगांव कलां में कक्षा 10 व कक्षा 11वीं क्लास के बच्चों द्वारा किशोरी शैक्षिक उत्सव व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया कक्षा 10 दितीय मोनिका कक्षा 11 व तृतीय रितु कक्षा 10 रहे व किशोरी शैक्षिक उत्सव आयोजन में प्रथम स्थान नेहा व रितु कक्षा 11 द्वितीय स्थान धोली बाई व सरिता ,चीका, कक्षा 11 तृतीय स्थान में रीना करीना व मुस्कान कक्षा 10 रहे
जिसमें विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों को समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता दौड़ प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता लेख प्रतियोगिता चित्रकला रंगोली व प्रतियोगिता कराते बताया गया ताकि बच्चे सभी प्रतियोगिता का भरपूर फायदा उठा सके जिससे क्षेत्र के बच्चे मां बाप वह विद्यालय का नाम रोशन होता रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।