शाहजहांपुर 29 मई – हरियाणा, राजस्थान सहित एनसीआर मे मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चुराने वाले गैंग के एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें बरामद की है। प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश चौधरी एवं थाना इंचार्ज हनुमान यादव ने बताया की 30 अप्रैल को चीमनवास थाना खोल ( रेवाडी) निवासी कर्मवीर पुत्र संतराम मेघवाल सक्तपुरा मे एक लडकी की शादी मे शामिल होने आया हुआ था। इसी दौरान उसकी बाईक को अज्ञात चोर चुरा ले गये। मिजि स्तर पर काफी खोजने के बाद भी जब बाईक नही मिली तो कर्मवीर ने संदर्भ मे शाहजहांपुर थाने मे चोरी का नामला दर्ज करचा दिया था। पुलिस मामले मे अनुसंधान कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को लगे सुराग एवं पुराने मामले के अध्यन के बाद पुलिस ने सक्तपुरा निवासी दीपक उर्फ मोनु पुत्र कृष्ण कुमार को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो दीपक ने क्षेत्र सहित शाहजहांपुर, बावल, रेवाडी मे भी बाईक एवं मोबाइल चुराने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई चार बाईक बरामद की है। पुलिस आरोपी से उसकी गैंग जे अन्य साथी एवं वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
मास्टर की से पल मे गायब कर देते थे बाईक…
शाहजहांपुर कस्बे सहित क्षेत्र भर मे बाईक चोरी की लगातार बढती वारदाते पुलिअ के लियड खासा सर दर्द बन गई थी। पकढ गये आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया की उनके पास मास्टर की होती है जिससे बाईक का ताला तोड उसके वायर को स्टार्ट सिस्टम से अलग कर डायरेक्ट कनेक्शन के साथ बाईकबको पल मे मौके से गायब कर देते थे। पुलिस को पकडे गये आरोपी की निशानदेही पर क्षेत्र मे चोरी हुई दर्जन से अधिक बाईक बरामद होने की सम्भावना है।
शौक ने बनाया चोर…
पकडा गया आरोपी नये नये मोबाइल, बाईक एवं कपडो का शौकीन है। बढते खर्चे एवं बेरोजगारी के षलते दीपक गलत शोहबत मे पडकर पहले छोटी मोटी चोरियां करता था। लेकिन अब वह अपने साथियों के साथ मिल बाईक चोरीकर उसे औने पौने दामों पर बेंच शौक पूरे करता है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।