कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम नांगड़ीवास में बुधवार शाम को विद्युत करंट लग जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार परिवार के बताये अनुसार घर के पास खेत में चारों तरफ लोहे का जाल लगा हुआ था। उसको ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उपर से जा रही 11 हजार विद्युत लाईन का करंट लग जाने से तोताराम पुत्र रामेश्वर गुर्जर व लल्लुराम पुत्र रामौतार गुर्जर दोनों निवासी ग्राम नांगड़ीवास घायल हो गये। जिन्हें बीडीएम अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने तोताराम को मृत घोषित कर दिया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।