कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) आज विधानसभा क्षेत्र बानसूर की ग्राम पंचायत रसनाली में घुमंतू जाति के महिला,पुरुष,बच्चों को वसुंधरा राजे जन रसोई के माध्यम से अल्पाहार कराया गया,साथ ही भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
वसुंधरा राजे जिस तरीके से राजस्थान की जन जन के लिए दवा,रक्त,अन्य संसाधन उपलब्ध करा रही हैं।
वसुंधरा राजे जी की ममतामय भावना के चलते राजस्थान में कोई भूखा नहीं सोए भूखा नहीं उठे इस भावना को लेकर राजस्थान का वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावी रूप से वसुंधरा राजे जन रसोई के माध्यम सेभोजन,नाश्ता उपल्ब्ध करा रहा है।
इस अवसर पर बृज मोहन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान,एड. विकाश जोशी (भाजपा नेता) भगवान सैनी वसुंधरा राजे समर्थक (युवा मोर्चा) नारायणपुर मंडल अध्यक्ष, डॉ.रामकरण सैनी सहित प्रमुख जन उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा