राजस्थान में फिर शुरू हुआ प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल
पहले हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा अब वेद प्रकाश सोलंकी भी सरकार के खिलाफ मुखरसचिन पायलट खेमे के एक औऱ विधायक ने कहा अब दबाव नही सह सकते जनता के काम नही हो रहेऐसे ही चलता रहा तो मुझे भी देना पड़ेगा इस्तीफाना मंत्री मंडल विस्तार हुआ ना कमेटियों का गठन असन्तुष्ट विधायको की लिस्ट लंबी है
सचिन पायलट खेमा ही नही दूसरे गुट के विधायक भी सरकार के खिलाफ बोलने लगे हैकल ही गहलोत गुट के मदन प्रजापत ने कहा है अब दबाब नही सहेंगेआज हम मुखर है जल्द ही कई और मुखर होने को है
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।