खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने राजमार्ग पर हुई एक कन्टेनर लूट की घटना का महज दो घण्टे में खुलासा करने की सफलता हांसिल की है। एसएचओ हितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 10 अगस्त को शाकिर (36) पुत्र आसीन खां जाति मेव मुसलमान निवासी बिछौर थाना नुंह मेवात, हरियाणा चालक कन्टेनर नं. एचआर 38 डब्ल्यू 2884 ने थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि विगत 9 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीमराणा की ओर से आते हुए तीन लडक़े जबरदस्ती उनकी गाड़ी में चढ़ गये। जिन्होंने परिवादी को चालक सीट से हटाकर स्वयं वाहन चलाने लगे। विरोध करने पर तीनों बदमाश जो आपस में अंकित कलवा, अंकित रायपुर व अंकित काली पहाड़ी आदि नामों से एक-दूसरे को आपस में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पीडि़त से मारपीट करते हुए कहा कि चुपचाप बैठा रहे। इतनी ही देर में उक्त बदमाशों ने मोबाईल छीनकर उसे तोड़ते हुए सडक़ पर फेंक दिया। साथ ही एटीएम कार्ड भी छीन कर सडक़ पर फेंकते हुए हाफ पेंट की जेब में रखे हुए 1500 रूपये निकाल लिये। परिवादी के विरोध करने पर देशी कट्टे के बट से मुंह व पसलियो पर वार करते हुए मारपीट की। पीडि़त के पूरे कपड़े निकालकर अप्राकृतिक सम्बंध बनाने की कोशिश भी की। पीडि़त के भारी विरोध करने पर ऐसा नहीं कर पाने पर उसे पनियाला पुलिया के पास बाजरे के खेत में हाथ-पैर व मुंह को बांधकर डाल गये। साथ ही गाड़ी भी छीन कर फरार हो गये। पीडि़त अपने हाथ-पैर खोलकर पनियाला पुलिया के पास स्थित चाय की दुकान पर पहुँचा। जहाँ अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो चाय वाले ने पुलिस को फोन किया। इस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तुरन्त लूटे हुए कन्टेनर का पीछा किया एवं दो घण्टे के भीतर ही कन्टेनर को बरामद कर लिया। पुलिस ने कन्टेनर लूट कर भागे आरोपी अंकित (21) पुत्र ईश्वर सिंह जाट निवासी ग्राम कालवा थाना नांगल चौधरी, महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त अंकित गैंग के नाम से अपना गिरोह चलाते है जो रात्रि के समय में वाहन चालकों से लूट एवं गाडिय़ों की लूट करते है। पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने अलवर के ततारपुर में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, अलवर के मुण्डावर में कार लूट, बहरोड़ के बर्डोद में पिकअप लूट की वारदात कारित किये जाना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में अनुसंधान व आरोपी से पुछताछ कर रही है। घटना के खुलासे में एएसआई रामजश, कानि. महेश व कानि. नरेन्द्र की मुख्य भुमिका रही।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद