मुम्बई (केडीसी) पॉर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद उनकी वाइफ और ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अचानक ही ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की शूटिंग कैंसल कर दी है। कहा जा रहा था कि शिल्पा ने यह डांस रियलिटी शो छोड़ दिया है और अब उनकी जगह शो को ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर जज करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं है। करिश्मा ने ‘सुपर डांसर 4’ में शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस नहीं किया है। ख़बराना के सुत्रों के अनुसार करिश्मा ‘सुपर डांसर 4’ की जज नहीं बनेंगी और न ही वह शिल्पा को रिप्लेस कर रही हैं। ऐक्ट्रेस से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि करिश्मा ‘सुपर डांसर 4’ नहीं कर रही हैं। वह शो के एक एपिसोड में बस गेस्ट जज के तौर पर गई थीं।
शिल्पा शेट्टी इसी सोमवार या मंगलवार को ‘सुपर डांसर 4’ की शूटिंग करने वाली थीं। लेकिन सोमवार को पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद ऐक्ट्रेस शो के शूट पर नहीं पहुंचीं और अचानक ही शूटिंग कैंसल कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा ने इस चक्कर में अपनी फिल्म ‘हंगामा 2’ का प्रमोशन भी रद्द कर दिया। उस वक्त करिश्मा कपूर ‘सुपर डांसर 4’ में गेस्ट जज के तौर पर थीं, लेकिन वह शिल्पा को रिप्लेस नहीं कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने तब ‘सुपर डांसर 4’ से दूरी बनाई थी जब उनके परिवार को कोविड हो गया था। तब उनकी जगह शो को ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने जज किया था।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज