बहरोड (केडीसी) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से मानसून सत्र में पर्यावरण दिवस से आरंभ किया गया वृक्षारोपण अभियान को लेकर सफलतापूर्वक 51 सौ पौधों का वितरण किया गया। ट्रस्ट की ओर से अब ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांव में खेल किट वितरण का अभियान शुरू किया गया है ।इस अभियान में ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के सभी गांव में खिलाड़ियों को जो भी जरूरत की खेल सामग्री होगी वह प्रदान की जाएगी। जैसे कि वॉलीबॉल किट, फुटबॉल किट, बैडमिंटन किट, क्रिकेट किट आदि जरूरत की सभी खेल सामग्रियां गांव गांव तक पहुंचाई जाएंगी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट की ओर से आज हमजापुर वह हमजापुर की ढाणी में खिलाड़ियों को वॉलीबॉल की दो किट व एक फुटबॉल किट भेंट की गई। ट्रस्ट सचिव डॉक्टर सानू राजकुमार यादव ने बताया की खेल को खेल की भावना से खेलें।
डॉक्टर सानू ने बताया कि खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास होता है खेलों से समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्द प्रेम बढ़ता है खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की व विश्वास दिलाया कि समाज हित में और नव युवकों को उनकी जब जब समय समय पर जरूरत पड़ेगी वह हर संभव उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस क्रम में ट्रस्ट ने काकर झाजा, दुघेड़ा गंडाला, आदि गांव में किट का वितरण किया जा चुका है और विभिन्न गांव में अति शीघ्र वितरण किया जाएगा। ट्रस्ट ने अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस भी गांव के युवा को जरूरत है कृपया हेल्पलाइन पर संपर्क करें।इस अवसर पर विपिन कुमार , पवन कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण रीवाली, पुनीत शर्मा, बबलू राव, अजय यादव, दीपक प्रजापति, रोहित, विकास शर्मा, मुकुल शर्मा, आशीष यादव, रिंकू खिलाड़ी, सोनू बोहरा, साहिल कुमार, संदीप लांबा, नीतू ,कल्लू यादव, जितिन लांबा, विनीत जैलदार, अजीत , अंशुल, अजय कुमार , सोनू, सुमित, परमेश, जयदीप, अरुण मिश्रा, नरेंद्र गजनी, ओमप्रकाश आदि व नवयुवक मंडल के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई