शाहजहांपुर 2 सितम्बर- पथिक सेना अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के दो सितम्बर को बानसुर की गुर्जर धर्मशाला मे सभा के आव्हान का प्रभाव शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर देखा गया। सुत्रों की माने तो मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य का गृहमंत्रालय लगातार नजर बनाएं हुऐ था। सरकार को अंदेशा था की मुखिया गुर्जर बुधवार को हाईवे से होकर ही राज्य की सीमा मे प्रवेश करेंगे ऐसे मे भिवाडी जिला पुलिस को शाहजहांपुर टोल पर तैनात किया गया था। प्रातः नो बजे से ही बडी संख्या मे पुलिस अधिकारी एवं जाब्ता टोल प्लाजा की जयपुर पोस्ट पर तैनात कर दिया गया था। 11 बजकर 22 मिनट पर टोल प्लाजा पर मुखिया गिर्जर तो नहीं लेकिन उनके मेरठ जिला प्रमुख पुत्र कुलविन्दर सिंह गुर्जर जो की अपने वाहन काफिले के साथ मेरठ से आ रहे थे को शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। जिन्हें पुलिस ने दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक अपनी हिरासत मे रखा एवं बाद मे उन्हें वापस मेरठ भेज दिया गया। इस दौरान टोल प्लाजा पर जयपुर पोस्ट पुलिस छावनी बनी रही। पुलिस से हुई झडप… दोपहर करीब पौने दो बजे मेरठ जिला प्रमुख कुलविन्दर सिंह ने जब पुलिस को राजस्थान राज्य मे नहीं तो उन्हें वापस मेरठ जाने देने के लिये कहां तो उनकी एवं उनके समर्थकों की पुलिस से झडप हो गई । तनातनी के बीच नीमराना डीएसपी लोकेश मीणा मे मेरठ जिला प्रमुख की फॉर्च्यूनर गाडी से काली फिल्म हटाने के आदेश दे डाले। बाद मे जब दोनों पक्ष शांत हुऐ तो पुलिस ने मेरठ जिला प्रमुख कुलविन्दर सहित उनके समर्थकों को राजस्थान मे प्रवेश नहीं करने के लिये पाबंद करते हुऐ उनके काफीलें को वापस मेरठ के लिये रवाना किया। क्या था मामला… सुबह से ही टोल प्लाजा पर पुलिस आवागमन बढने से लोगों मे तरह तरह की बाते होने लगी थी। लोगों ने पपला गुर्जर के पकडे जाने का कयास लगाया लेकिन मामला दूसरा ही निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बानसुर विधानसभा से चुनाव लड चुके पथिक सेना के राष्ट्रीय प्रमुख मुखिया गुर्जर ने कुछ दिन पहले बानसुर मे गुर्जर छात्रावास मे सभा करने की अनुमति मांगी थी।कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने सभा की अनुमति नहीं दी लेकिन मुखिया गुर्जर सभा करने पर अडा हुआ था। प्रशासन की ओर से मौके पर उपस्थित नीमराना एसडीएम योगेश देवल जी ने बताया की पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के देहांत के चलते राष्ट्रीय शोक है ऐसे मे कही सभा या बैठक करना अनुचित है वही डीएसपी लोकेश मीणा इसे रुटीन की कार्रवाई बताते रहे। जबकी हकीकत ये थी की प्रशासन पर पूरा दवाब होने के कारण भिवाडी रेंज के एएसपी अरुण माचा, सीओ महावीर, भिवाडी सीओ हरिराम, मुण्डावर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण शर्मा, सीओ बहरोड, मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव, शाहजहांपुर थाने से हनुमान प्रसाद, भिवाडी पुलिस लाईन से रमाशंकर, भूपेन्द्र सिह सहित बडी संख्या मे पुलिसकर्मी उपस्थित रहे वही प्रशासन की तरफ से नीमराना एसडीएम योगेश देवल मौके पर कैम्प किये हुऐ थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।