अलवर ( दीक्षित कुमार ) शहर के गायत्री मंदिर रोड पर शनिवार करीब रात आठ बजे एक मकान की दूसरी मंजिल का छत से लेंटर तेज गति के साथ मकान की प्रथम छत पर गिर गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं नगर परिषद सभापति मुकेश सारवान ने लेंटर गिरने का कारण व हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि लेंटर मलवा मकान के पास एक हवन की दुकान पर टीन शेड पर जा गिरा।
इस घटना से आसपास की लोगों में भय का वातावरण रहा।
वही आसपास के लोगों का कहना है कि लेंटर गिरने से कुछ दुकानों में नुकसान भी हुआ है यह मकान प्रभु त्रिभुवन गांधी परिवार का है
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद