शाहपुरा (संजय) कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत राजकीय कार्यालयों में भीषण गर्मी में चलते कार्मिकों के लिए भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया द्वारा प्रेरित करने पर भामाशाह राहुल बजाज के द्वारा सात वाटर डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई। भामाशाह प्रेरक मामोड़िया ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय, राजकीय चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर, नगरपालिका शाहपुरा, रोडवेज कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा विधुत निगम सिटी कार्यालय व पुलिस थाना शाहपुरा में डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई। भामाशाह बजाज ने कहा कि कोविड़ महामारी में कार्मिकों को गर्म पानी की आवश्यकता रहती है ऐसे में वाटर डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई हैं। इस दौरान भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया,भामाशाह राहुल बजाज, उप जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा, नायाब तहसीलदार महेश ओला, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा, चेयरमैन बंशीधर सैनी, विधुत निगम सिटी प्रभारी विजेंद्र सिंह चौधरी ,राजेन्द्र शर्मा व जयराम पुनिया समेत कई लोग मौजूद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित