कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी ) भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति में विश्वास व्यक्त करते हुए भीम मंच बनेठी के 45 कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता मुकेश गोयल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर गोयल ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण हेतु संकल्पित है। केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण ही सरकारी योजनाओं का लाभ अब सम्बन्धित व्यक्ति को सीधा ही मिलने लगा है। वैष्विक महामारी कोराना व लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों मे भी भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्याें के माध्यम से आमजन से सदैव जुड़े रहे है।
जिला महामंत्री एड. सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उत्तर मण्डल एससी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश वाल्मिकी ने कहा कि पिछड़ों को सम्मान व केन्द्रीय मंत्री मण्डल में उचित भागीदारी पहली बार मिली है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में छीतरमल खारड़िया, पुष्करमल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा मुनीम, दलीप खारड़िया, हनुमान वर्मा, श्यामलाल वर्मा पंच, नत्थूराम खारड़िया, निरंजन लाल खारड़िया, उमराव लाल खारड़िया, मुकेश कुमार वर्मा, कपिल कुमार वर्मा मुनीम, मुकेश कुमार वर्मा, प्रदीप वर्मा, राहुल वर्मा, विष्णु वर्मा, राजेन्द्र मीणा, संतोष वर्मा, सतीश वर्माए जयसिंह खारड़िया, लक्ष्मण वर्मा, थावरमल वर्मा, बजरंग लाल खारड़िया, सुधीर खारड़िया, संदीप वर्मा, बिक्रम खारड़िया, ब्रह्मदत्त खारड़िया, दौलत बागोरिया, जितेंद बागोरिया, राजेश बागोरिया, अनिल कुमावत, सुनील कुमावत, मनोहर कुमावत, सचिन बागोरिया, जीतू कुमावत, राकेश कुमावत, संदीप कुमावत, लोकेश कुमावत, हेमन्त बागोरिया, जयदयाल खारड़िया, नवीन कुमार वर्मा, राहुल खारड़िया, ललित वर्मा, सुरेश वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा शामिल है। इस दौरान श्यामलाल खारड़िया, राकेष सिंह तॅंवर, बेगसिंह, बृजपाल सिंह, राजपाल सिंह, पूर्व चैयरमैन महेन्द्र सैनी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।