कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम खेड़ा निहालपुरा स्थित राधाकृष्ण गोशाला में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव द्वारा गौमाता के लिए सवामणी आयोजित की गई।
वहीं भामाशाह मोजीराम गुर्जर द्वारा करीब 91 हजार की लागत से 150 क्विंटल चारा भेंट किया गया। दयानंद शर्मा एवं राजीव जोशी द्वारा 5-5 छत के पंखे भेंट किए गए।
इस दौरान गौशाला अध्यक्ष लालचंद पटेल, संरक्षक हरफूल पंच, कोषाध्यक्ष शिवदयाल यादव, सचिव धोलाराम गोलियां, अभिषेक चौधरी, पवन यादव, हरमेश, संजय, संदीप, राहुल, महेन्द्र, मक्खन लाल लताला, सुल्तान योगी, राजेंद्र जांगिड़, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा