कोटपुतली ( संजय झांकल) रविवार को भाजपा कोटपुतली उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक एक होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। राठौड़ ने अपने सम्बोधन मे कहां की समस्त कार्यकर्ताओं का प्रत्याशी कमल का फूल है अतः सभी लोग एक मत होकर पंचायतराज चुनाओं में पार्टी का परचम लहराने का काम करना है । भारत के प्रधान मंत्री जी का सपना है कि हर व्यक्ति के सिर पर छत हो,हर घर में नल हों उसके लिए सरकार काम करने के लिए कटिबद्ध है । कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी कैलाश ताखर ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी लोग एकजुट होकर कमल खिलाएं ।
भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल ने भाजपा संगठन की रीति नीतियों के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीब को गणेश मानकर काम किया है । प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हीरालाल रावत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विफलताओं के बारे में बताया। पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर ने संगठन को एकजुट होकर मजबूती से काम करने की बात कही।
प्रदेश मंत्री ए.सी मोर्चा सुबेसिंह मोरोडिया ने आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार बनाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रमेश रावत ने स्वागत भाषण पढ़ा और पधारे अतिथियों का स्वागत किया साथ ही पार्टी में एकजुटता पर बल दिया। जिला महामंत्री सुरेंद्र चौधरी ने समस्त मंचासीन अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आधार प्रकट किया, कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यालय प्रभारी भाजयुमो एड. विकास जांगल ने किया।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विनोद सिंह ,पूर्व जिला मंत्री यादराम जांगल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शेरसिंह यादव, महामंत्री वीरसिंह चौधरी, देवेंद्र स्वामी, ओमप्रकाश आर्य, मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरिजावाला, कैलाश स्वामी, संजयसिंह तंवर,सुभाष घोघड़, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत,सुभाष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोंनु चौधरी, देवेन्द्र सरपंच गोनेडा, लक्ष्मण रावत, शंकर लाल कसाना, कैलाश वाल्मीकि, प्रमोद शर्मा, महेश धानका, प्रकाश गुर्जर, ओमप्रकाश यादव, कैलाश जांगिड़, दाताराम रावत,कमल यादव, महीपाल रावत, दिनेश कमांडेंट, राजपाल डोई,दुलिचंद जाट, राकेश सिंह, कुलदीप जाखड़,राजू जाट,अड़िसाल चनेजा,हरदान लीडर, भोमसिंह जांगल, धारासिंह, अशोक मान, सतीश चौधरी, महेन्द्र जांगल,रामकरण सिराधना, रामनिवास रावत,लालचंद योगी, राजेंद्र रहीसा, चेतराम रावत,मुकेश चनेजा, कमल कसाना,वीरु कसाना, रामनिवास पार्षद, बाबूलाल यादव,राजेश दिक्षित,ओमी बागोरिया,विजय सिंह, जगमाल यादव, विक्रम रावत, महेश गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।