कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनीया एवं जिला जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार भाजपा के संकल्प मजबूत हरा भरा बूथ” अभियान के तहत भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल व जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन जिला मंत्री सुभाष दवाई वाले के नेतृत्व में कोटपूतली नगर मण्डल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नागाजी की गौर स्थित मोक्षधाम में पौधरोपण की शुरूआत की गई।
भाजपा कोटपुतली नगर मण्डल के कार्यकताओं द्वारा नगर के विभिन्न बूथों, मोक्ष द्वार, राजा सुरजमल जाट छात्रावास व डॉ अम्बेडकर छात्रावास सहित उपगृह कारावास में पौधारोपण किया गया ।
इस संकल्प के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधो को पालने की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए हमे संकल्पित होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी।
पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी हम भी सुरक्षित रहेगे। पेड़ों की कमी होने से पर्यावरण को क्षति पहुंचने के कारण ही बार-बार प्राकृतिक आपदाएं आती है और हमे समय- समय पर बताती है कि जीवन खतरे मे है ।
कर्मवीर बोकन ने कहां की हम सबको मिलकर अधिकाधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन को बनाना होगा। उन्होंने “संकल्प मजबूत हराभरा बूथ” जैसे अभियान का प्रारम्भ करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनीया का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी, मुकेश गोयल, जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, जिला प्रभारी मन की बात कार्यक्रम अशोक योगी, मण्डल संयोजक पूरण मल सैनी, नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, उपाध्यक्ष सत्यनारायण कौषिक, पार्षद प्रमोद गुरूजी, महामंत्री देवेन्द्र आर्य, जितेन्द्र सिंह, बालकृष्ण सैनी,नगर मंत्री संजय टेलर, विजय आर्य, दयाराम कुमावत, बिल्लुराम सैनी, महेश सैनी, विक्रम सैनी,अशोक नरूका खेता राम सैनी, शशि मित्तल, भूपेन्द्र यादव, अमित सैनी, भाजयूमो अध्यक्ष कपिल शर्मा, हजारी लाल सैनी, गिरवर शर्मा, प्रशान्त अग्रवाल सहित सभी बूथ अध्यक्षों ने प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण कर अभियान की शुरूआत की।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।