कोटपूतली ( बी.आर.सैनी) लायंस क्लब कोटपुतली द्वारा फ्रंट वारियर्स पुलिस कर्मियों के लिये एडिशनल एसपी कोटपूतली को एन 95 मास्क, सैनिटाइजर , तीन प्लाई मास्क आदि भेंट किये गये। इस दौरान सचिव घनश्याम अथोनिया ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा पूर्व में भी राशन किट वह अन्य सामग्री समय-समय पर दी गई है तथा लायंस क्लब प्रशासन के साथ में इस महामारी को लड़ने के लिए तैयार है। अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में जल्दी ही संस्था द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मास्क, सैनिटाइज वितरण किया जाएगा। लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता, सचिव घनश्याम अथोनिया,डॉक्टर दीपक मित्तल, अशोक जी गोयल, डॉ अरविंद मित्तल, मनोज गुप्ता, अरुण गर्ग, राकेश आदि मेंबर उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा