कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा में बस स्टैण्ड पर फुट ओवर ब्रिज व अन्डरपास ना होने की वजह से ग्रामीणों को राजमार्ग क्रॉस करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही हमेशा दुर्घटना होने का भय भी बना रहता है। ग्रामीण संदीप सनवाल ने बताया कि रघुनाथपुरा बस स्टैण्ड के दोनों तरफ ग्राम रघुनाथपुरा, आसपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, बीठलोदा आदि गांवों से लगनी वाली ढ़ाणियों के ग्रामीण कोटपूतली, पावटा के लिए जाते है।
ग्रामीण प्रताप सनवाल, सुभाष धींधवाल, बन्टी, चिरंजीलाल, वार्ड पंच नरेश जाँगिड़, मुकेश किराड़, कालूराम जाट आदि ग्रामीणों ने बताया कि विशेष तौर पर बुजुर्गो, महिलाओं व स्कूली विधार्थियों समेत बीमार व्यक्तियों को राजमार्ग के दूसरी ओर चिकित्सा केन्द्र में ले जाने में भी भारी परेशानी होती है। आये दिन होने वाली सडक़ दुर्घटना से ग्रामीण घायल होते है या फिर अपनी जान गंवा देते है। ग्रामीणों ने क्षेत्रिय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से रघुनाथपुरा बस स्टैण्ड पर पीयुपी अन्डरपास या फुट ओवर ब्रिज बनवाये जाने की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।