भरतपुर (केडीसी) के गांव में देशी इलाज करने वाले ओझा किस तरह लोगों की जान के साथ खिलबाड़ कर रहे है इसका मामला उस समय सामने आया जब बयाना थाना इलाके के एक गांव उमरेड में 27 वर्षीय युवक वेदराम जाटव के पैर में दर्द था और परिजन उसे गांव में ही देशी इलाज करने वाले एक ओझा के पास ले गए
जहां देशी इलाज करने वाले व्यक्ति ने उस युवक के पैर को बेलन से काफी देर तक मसाज की और उसी दौरान युवक की तबियत ख़राब हो गयी जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने देशी इलाज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है |
Exclusive@khabrana.com
बयाना थाना प्रभारी पूरन चंद मीणा ने बताया की सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अस्पताल में मृत अवस्था में आया है। वह पड़ौसी गांव कनावर में किसी ओझा से इलाज कराने आया था। जहां उसकी तबियत ख़राब हो गयी और उसे यहाँ अस्पताल में भर्ती कराया गया। दौराने ईलाज चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
परिजनों ने ओझा के खिलाफ शिकायत दी है। मामला बयाना थाना इलाके के गांव उमरेड का है जहां 27 वर्षीय युवक वेदराम जाटव के पैर में दर्द था और परिजन उसे पड़ौसी गांव कनावर में देशी इलाज करने वाले ओझा के पास ले गए जहां उसने युवक के पैर की काफी देर तक मसाज की और इलाज किया मगर उसी दौरान वेदराम की तबियत ख़राब हो गयी जिसे बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया |
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।