कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए एक पैट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किये है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में पुलिस को अपराध नियंत्रण एवं विशेष अभियान के साथ-साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध धंधा करने वालों व अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ प्रभावी एवं कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये है। इसी क्रम में एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां के सुपरविजन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में पनियाला एसएचओ इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम के सदस्य विगत 20 जुलाई की रात्रि को एसएचओ इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरान ग्राम पनियाला पर राजमार्ग स्थित लीली होटल के पास पहुंचे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नीलकण्ठ होटल के थोड़ा आगे खण्डरनुमा सुनसान जगह पर 5 युवा पनियाला के ही मोहिनी पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छुपते हुए बदमाशों की योजना के बारे में सुना तो उनके द्वारा पैट्रोल पम्प लूट की योजना बनाया जाना सही पाया गया। जिनको घेराबंदी करके मौके से पकड़ा गया तो गैंग के सरगना गुरूदयाल मेघवाल के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, आशीष जाटव के पास से एक पिस्टल, नितेश कुमार के कब्जे में एक लौहे का पाईप एवं नितिन व राहुल के कब्जे से लाठी बरामद की गई। इस पर पुलिस ने पांचों आरोपी गैंग के सरगना गुरूदयाल (24) पुत्र मानसिंह मेघवाल निवासी ग्राम गुवाड़ा, थाना हरसौरा (अलवर), आशीष (22) पुत्र मानसिंह जाटव, नितेश कुमार (19) पुत्र मुकेश कुमार जाटव, राहुल (23) पुत्र मानसिंह जाटव, नितिन (19) पुत्र वीरसिंह जाटव चारों निवासी ग्राम तिनगिरूड़ी, थाना मुण्डावर जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में आशीष व राहुल सगे भाई है।
पांछुडाला के कुख्यात लालाराम ठाकुर गैंग से जुड़े है तार…
थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये गये मुल्जिम से पुछताछ करते हुए अनुसंधान किया तो उन्होंने बताया कि पावटा के ग्राम पांछुडाला निवासी लालाराम राजपूत व जीतु राजपूत एवं बिलाली (बानसूर) निवासी कालु गुर्जर ने 50 हजार रूपये देने की तय करके पांचों को जोबनेर (जयपुर) के पास किसी राजपूत की जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए विगत 19 जुलाई को बुलाया था। जहां करीब 100-150 लडक़े कब्जा दिलवाने के लिए आये थे। कब्जा दिलवाने के बाद यहां आकर पांचों बदमाश पैट्रोल पम्प लूट की योजना बना रहे थे। गिरोह में से गुरूदयाल व आशीष जाटव आदतन अपराधी है। जिनके तार कुख्यात बदमाश लालाराम ठाकुर की गैंग से जुड़े हुए है। लालाराम व जितु राजपूत के अलावा कालु गुर्जर व अन्य के द्वारा दो माह पूर्व भी तेजाराम निवासी गोनाड़ी (विराटनगर) की गोली मारकर हत्या कर देने की वारदात में भी शरीक होना बताया जा रहा है। पुलिस को बदमाशों से अन्य वारदातें खुलने की भी उम्मीद है। जिनसे पुछताछ जारी है। एसपी डॉ. शर्मा ने पुलिस टीम के सदस्य एसएचओ इन्द्राज सिंह, हैड कानि. शंकर लाल सिंधु, मदन लाल, अर्जुन लाल, कानि. महेश कुमार, विक्रम, ओमप्रकाश, देशराज, नागेश आदि की सराहना करते हुए पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा भी की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।