भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) पैट्रोल व डीजल की दरों में बढ़ौतरी व मंहगाई व रोजगार को लेकर भीलवाड़ा युथ कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष किशन जाट के नेतृत्व में भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर घरना व प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कोरोना काल को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत धरना व प्रदर्शन किया गया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व 30 मिनट तक धरना देकर केन्द्र की मोदी सरकार को नींद से जगाने का आहवान किया। अगर पेट्रोल व डीजल की दरों में बढ़ौतरी व महगाई व रोजगार को लेकर भविष्य में कोई कदम नहीं उठाया गया तो युथ काग्रेस बड़ा आन्दोलन करेगी।
अब खूब हो गई महंगाई की मार, अब दया करो मोदी सरकार। युवाओं को रोजगार दो मोदी सरकार। पट्रोल व डिजल की दरें कम करो मोदी सरकार । प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवप्रकाश गावरी, सचिव राजेन्द्र खटीक, पार्षद वसीम शेख, निसार सिलावट, त्रिलांक शर्मा, जैनूल शेख, रामपूरण जाट, महेन्द्र आचार्य शंकर जाट, शब्बीर मोहम्मद, दिलीप खोखर, आमीन पठान, समीर लुहार, अभिज्ञान पाण्डे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।