कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने राजधानी जयपुर के दौरे पर आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रिय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर राज्यमंत्री यादव ने उनका राजस्थान आगमन पर स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनन्दन भी किया। साथ ही सरकार व संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उदय लाल आंजना समेत मधुर यादव भी मौजुद रहें।
वहीं दूसरी ओर राज्यमंत्री यादव शनिवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के साथ नाथद्वारा के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर भगवान का आर्शीवाद भी लिया।
साथ ही मिराज गुु्रप के मदन पालीवाल द्वारा आयोजित की जा रही श्रीराम कथा में भाग लेकर श्रदेय मुरारी बापु का आर्शीवाद भी ग्रहण किया। दौरे में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया व उदय लाल आंजना, कांग्रेस नेता रणदीप धनकड़, धर्मेन्द्र राठौड़, विधायक बलजीत यादव, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी मौजुद रहें।
रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में लेगें भाग….राज्यमंत्री यादव रविवार 18 जुलाई को क्षेत्र के दौरे पर रहेगें। जहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। राज्यमंत्री के निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि यादव कस्बे के आदर्श नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने ओम अस्पताल का उद्घाटन करेगें।
इसके बाद नारेहड़ा में 67 लाख रूपयों की लागत से एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन योजना के तहत टांका निर्माण कार्य का उद्घाटन करेगेंं। ग्राम कायमपुराबास में धर्माथ बनाये गये नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन करेगें।
इसके अलावा ग्राम देवता में आरएएस चयनित अनिता यादव के सम्मान समारोह में भाग लेगें। राज्यमंत्री यादव ग्राम छारदड़ा में कोरोना योद्धाओं का सम्मान व ग्राम पनियाला में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भी भाग लेगें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद