बहरोड़। बहरोड़ उपखण्ड के चांदीचाना गांव में शनिवार देर रात को जोहड़ की दीवार पर बैठे 36 वर्षीय महेश यादव का संतुलन बिगड़ने से जोहड़ में गिर गया। अलवर से आई एसडीएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को रात 1 बजे बाहर निकाला। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम रविकांत मीना, तहसीलदार बिक्रम सिंह, पटवारी संदीप कुमार, सरपंच अशोक यादव सहित नीमराना थानाधिकारी और क्यूआरटी का जाब्ता मौजूद रहा। तहसीलदार बिक्रम सिंह ने बताया कि जोहड़ का पानी निकालने के लिए 5 सेफ्टी टैंकर, 2 ईंजन लगाए गए।
जोहड़ में गंदगी होने से रेस्क्यू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि महेश यादव सहित गांव के कई लोग जोहड़ की दीवार की तरफ बैठे थे। गांव के महेश यादव का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह उसमें में गिर गया। इसके बाद वह दलदल में फंस गया, जिसमें उसकी डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसे बचाने के खूब प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद प्रशासन और अलवर से एसडीएफ टीम मौके पर पहॅूच गई। लगभग 5 घंटे बाद रात एक बजे शव निकाला गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।