करौली (केडीसी) नागरिक सुरक्षा जिला आपदा कंट्रोल रूम करौली पर सूचना मिली की एक व्यक्ति हिंडौन मार्ग स्थित पांचना पुल के पास नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली तुरंत ही एडीएम को सूचना देकर नागरिक सुरक्षा गोताखोर एवं तैराकों की टीम सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन इंचार्ज क्षत्रपाल सिंह के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुई।
घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन मौजूद मिला स्थिति का जायजा लेने के पश्चात तुरंत गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया गया
जिसके तुरंत पश्चात आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिसमें जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एडिशनल एसपी प्रकाश चंद जी मौके पर पहुंचे एवं सिविल डिफेंस टीम ने सर्च ऑपरेशन के साथ बॉडी को बाहर निकाला जिसके पश्चात पता चला कि पानी में डुबोया गया शख्स एक डमी था
जिसके पश्चात कलेक्टर सर एवं पुलिस अधीक्षक ने सिविल डिफेंस को रेस्क्यू कामयाब होने की बधाइयां दी और अच्छे से अच्छे प्रयास करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर सिविल डिफेंस की पूरी टीम मौजूद रही।
इस मौके पर फरमान खान, रवि सैन, तरुण दुबे, बालकृष्ण, अखलाक, बना शर्मा, मनीष सैन, जलसिंह, जयदेव, रामावतार, लोकेन्द्र, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।