पावटा (संजय झांकल) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग पावटा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर पावटा चेयरमैन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल पंसारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा बद्री प्रसाद चौहान, अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष भवानी शंकर अग्रवाल, छात्रावास अधीक्षक गेंदालाल जी, नाम देवता समाज के प्रतिनिधि फूलचंद जी टेलर, मुरलीधर जी , सफाई कर्मचारी विक्रम वाल्मिकी उपस्थित रहे।
चेयरमैन प्रतिनिधि व एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष चौहान ने बताया कि छात्रावास की सफाई एवं संचालन उच्च कोटि का पाया गया ।
आइये आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथ्वी को प्रकोप से बचाने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने का का सकंलप ले धरती को माता मानकर इसको सवारने ओर प्रकृती को संचित करने का कार्य करें ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।