अलवर। जिला प्रशासन और अलवर उपखंड अधिकारी इंसीडेंट कमांडर योगेश डागुर के नेतृत्व में देर रात अलवर के दशहरा मैदान स्थित लाईसेंस धारी अशोक गुप्ता की के शराब के ठेके को सीज किया गया है।
डागुर ने बताया की राज्य सरकार की गाईडलाईन के तहत ठेके निर्धारित समय तक ही खुल सकते है।
लेकिन इस ठेके की लगातार शिकायते आ रही थी।
प्रशासनिक स्तर पर जब इसकी जांच हुई तो शिकायत का सत्यापन होने पर ठेके को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।