कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) कस्बे से होकर गुजर रहे डाबला रोड़ के कोटपूतली-नीमकाथाना रोड़ पर पडऩे वाले ग्राम नारेहड़ा में टोल रोड़ की मरम्मत करवाये जाने व नवीनीकरण की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम सुनीता मीणा व डीटीओ आदर्श सिंह राघव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अवैध खनन व ओवरलोडेड परिवहन के कारण ग्राम नारेहड़ा में मुख्य सडक़ पूरी तरह से गहरे गड्डों में तब्दील हो चुकी है। उक्त मार्ग 30-40 गांवों के लिए जीवन रेखा का कार्य करता है। टोल रोड़ होने के कारण भी उक्त रोड़ जो स्टेट हाईवे का दर्जा रखता है भारी दुर्दशा का शिकार है। दिन भर भारी वाहनों के परिवहन से उडऩे वाली धूल के कारण व्यापार के साथ-साथ आम जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित है।
यही नहीं आमजन श्वांस की गंभीर बीमारियो के शिकार हो चुके है। आये दिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं के कारण जहां लोग अपनी जानें गंवा रहे है। वहीं बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल व स्थाई तौर पर अपाहिज भी हो रहे है। विगत रविवार को हुई दुर्घटना में दो युवकों की भी जान चली गई थी। ज्ञापन में आने वाले दस दिनों में तीन किमी लम्बी सडक़ों के गड्डे भरवाकर डामरीकरण करवाये जाने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर भाजपाईयों ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर, सुनील बासनीवाल, संजय जोशी, पवन सिंह, लीलु सिंह, प्रशांत भारद्वाज, मनोज अग्रवाल, बलवंत सिंह समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।