बहरोड़ (केडीसी) उपखण्ड के जखराना गांव में ननिहाल में आये युवक रामबाबू ने आत्महत्या कर ली। मृतक का शव को पेड़ पर लटका मिलने के बाद गाॅव में हड़कम्प मच गया। मृतक रामबाबू हरियाणा के मांदी गांव से गुरूवार को अपने मामा के घर जखराना आया हुआ था।
शुक्रवार सुबह गांव के पास पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने पर बहरोड पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर शव मोर्चरी में रखवा दिया।
वहीं मृतक रामबाबू की जेब में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। पुलिस परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह बहरोड के जखराना में युवक की लाश पेड़ से लटकी की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को उतरवा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
साथ ही मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला था जिस पर हस्ताक्षर नहीं थे। इसकी जाॅच की जा रही है।
आपको बता दे कि मृतक के तीन बेटियां है साथ ही बीती शाम को देर रात तक मामा व मामी के साथ बातचीत करता रहा और सुबह खेतों में जाकर आत्महत्या कर ली।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।