कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) टीम स्वच्छता सेवा दल द्वारा दिव्यांग एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। समय-समय पर विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं एवं अभिभावकों के लिए परामर्श दात्री कार्यशाला का आयोजन सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाता है। इस कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद बडगूजर ने उपस्थित अभिभावकों को दिव्यांग बालकों के प्रति सकारात्मक एवं संवेदनशील विचार रखने के बारे में अपील की। वहीं सरदार विद्यालय की प्रधानाचार्य मनोरमा यादव ने दिव्यांग बच्चों को बोझ न समझ कर उनके प्रति हमेशा सजग रहने के लिए प्रेरित किया। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि इस कार्यशाला में दिव्यांग बालक बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम किया जाता है।
स्वच्छता सेवा दल के संरक्षक महेश मीणा ने कहा की दिव्यांग बच्चों को समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना बहुत आवश्यक है। टीम से प्रमोद सैनी ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को उज्जवल भविष्य के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाने के लिए समझाया।
प्रधानाचार्या मनोरमा यादव एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद बडगूजर ने टीम स्वच्छता सेवा दल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इसी के साथ एक दिव्यांग बच्चे पीयूष ने बहुत अच्छी पेंटिंग बनाकर दिखाई । जिसकी सभी ने प्रशंसा करते हुए उसकी तारीफ की। कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति रामअवतार, नवीन कुमार, विजय कुमार सैनी, निहारिका चंदेल एवं साइकोलॉजिस्ट नेहा शर्मा प्रियंका आदि उपस्थित रहे। टीम स्वच्छता सेवा दल से महेश मीणा, सोनू चौधरी, रविंद्र मीणा, मनोज अग्रवाल, हेमंत मोरीजावाला, गिरवर शर्मा, प्रमोद सैनी, प्रशांत अग्रवाल, कुलदीप सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद