कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) देश भर में निरन्तर बढ़ रही पैट्रोल व डीजल एवं रसोई गैस की किमतों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अपील कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कोटपूतली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के विरूद्ध सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
कस्बा स्थित पटेल पैट्रोल पम्प पर क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि मधुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। साथ ही बैनर, पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया। मधुर यादव ने कहा कि तेल व ईंधन की किमतों में बढ़ोतरी से देश भर में महंगाई आसमान छु रही है। एक ओर जहां मध्यम वर्गीयपरिवारों को रसोई गैस महंगे दामों पर मिल रही है। वहीं डीजल व पैट्रोल की किमतों में बढ़ोतरी ने आम उपयोग की वस्तुओं में भी जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। इस महंगाई से आम आदमी की कमर टुट गई है। केन्द्र सरकार को जनता कीसमस्या से कोई लेना-देना नहीं है। यह व्यापारियों की सरकार है।
एक ओर जहां पूरा देश महामारी से लड़ रहा है। वहीं महंगाई भी उन्हे दोहरी मार दे रही है। यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विगत 13 महिनों में पैट्रोल पर 25.72 रूपये व डीजल पर 23.93 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इस वर्ष में तो 5 महिनों में ही कुल 43 बार दरें बढ़ाई जा चुकी है। यह मोदी सरकार की अभूतपूर्व लूट का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई किमतें वापस लेकर आम जनता को राहत देनी चाहिये। कार्यकर्ताओं ने तख्तियांव बैनर लेकर कस्बे के मुख्य मार्गो पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरानब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी व जितेन्द्र यादव, पालिकाध्यक्षप्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल, पालिका उपाध्यक्ष अशोक शरण बंसल, संगठन महासचिव एड.अशोक कुमार सैनी, बी एल यादव, विक्रम लीडर, विराट यादव, धर्मवीर यादव, हिरा यादव, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष तारा पूतली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मंजू रावत, विनोद कसाना, एनएसयुआई के पवन गुर्जर, सतीश छावड़ी, गौरव शर्मा, एड. रामप्रताप मोरदा, सत्यवीर यादव, एड. अशोक आर्य, पार्षद उमेश आर्य, विष्णु भाटी, प्रदीप सैनी, कृष्ण कारोडिय़ा, पार्षद प्रतिनिधि दीपक कटारिया, विक्रांत सैन, महावीर पोषवाल, अशोक राज पटेल, राकेश छावड़ी, सचिन शर्मा, महावीर यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।