शाहजहांपुर (संदीप कुमार ) शाहजहांपुर कस्बे के हाईवे स्थित फ्लाई ओवर से उतरते ही पंजाब साइड से आ रहा तूडी का ट्रक, जिसमें आवश्यकता से अधिक वजन होने की वजह से उसके टायर फट गये। जिससे तूडी से भरा ट्रक फ्लाई ओवर के बीचो बीच गिर गया।
बताया जा रहा है ट्रक पंजाब से कोटपुतली जा रहा था। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दुर्घटना मे जन हानि नहीं हुई है जबकी किसान का काफी नुकसान हुआ है।
इधर दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस एवं एनएचएआई के रुट मैनेजर अमित यादव, पवन शर्मा एवं उनके सहयोगी द्वारा खुलवाया गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।