कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) शहर के कोर्ट प्लाजा के आसपास लोगों ने कोर्ट प्लाजा में लगने वाले टावर को रोकने के लिए उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा को ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया है कि उक्त टावर के लिए नगर पालिका द्वारा आपत्ति मांगी गई थी जिसमें आसपास के लोगों ने आपत्ति लगाई थी। उसके बावजूद कोर्ट प्लाजा में टावर लगाया जा रहा है जो कि गलत है।
ज्ञापन देने में पार्षद प्रतिनिधि बलदेव मीणा, प्रकाश तोंदवाल अशोक सैनी, बिल्लू सैनी, विकास मीणा, प्रवीण मीणा, रवि मीणा, प्रतिक सैनी,दीपक सआहरा खेताराम सैनी,अजय सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।