झालावाड़ (केडीसी) जिले के पगारिया थाना पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुए अवैध रूप से ले जाई जा रही 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पगारिया थानाधिकारी रामप्रसाद सहरिया में बताया कि शुक्रवार को एएसआई बनेसिंह मय जाप्ते के पगारिया में कालेश्वर मन्दिर के निकट नाकाबंदी कर रहे थे, तभी भवानीमंडी की ओर से एक मारुति ओमनी आती दिखाई दी। जिसे रोककर ओमिनी की तलाशी लेने पर उसके अंदर रखी 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसके बारे में चालक रवि मेहर निवासी सुनेल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने मारुति वैन ओर शराब को जप्त कर चालक रवि मेहर को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।