प्रतापगढ़ (केडीसी) जिला मुख्यालय बरडिया ग्राम पंचायत में शुक्रवार को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया था जहां पर वैक्सीनेशन से गांव वालों में डर था, गांव वालों का कहना है कि वैक्सीन लगाने से हम मर जाएंगे, ग्रामीणों द्वारा वेक्सीनेशन से डर ने की खबर मिलने डीजे शिव प्रकाश तंबोली बरडीया गांव पहुंचे और वहां पर विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए समझाइश की।
जयपुर के निर्देश अनुसार आमजन में जागरूकता फैलाने एवं कोरोना महामारी में आमजन को टीकाकरण के महत्व को समझाने के लिए एडीजे शिवप्रसाद तंबोली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्राम खेर मगरी के आम चौराहे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया शिविर में सचिव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कोरोना महामारी विश्व में एक बहुत बड़ी महामारी के रूप में उभर कर आई है।
आमजन को इससे बचने के लिए कई आवश्यक सावधानियां रखने की आवश्यकता है। सचिव ने कहा कि सर्दी, जुखाम, डायरिया जैसे लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह ले। टीकाकरण के बारे में आमजन में फैल रही भर्तियों के बारे में समझाइश करते हुए सचिव ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण बेहद आवश्यक है। आमजन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवाए, ग्रामीणों ने एडीजे की बात सुनकर कहां अब हम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवाएंगे और डरेंगे नहीं।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।