बहरोड ( मयंक जोशी) अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और सीएमएचओ डा. ओपी मीणा ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न अस्पतालों का दौरा करते हुए सायं को उपजिला अस्पताल बहरोड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड19 वार्ड का भी निरीक्षण किया और अस्पताल प्रभारी डा. सुरेश यादव से हालातों का जायजा लेकर उचित दिशा निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर बहरोड़ उपजिला अस्पताल के निरक्षण के दौरान संतुष्ट भी नजर आये। कहा कि हम संतुष्ट है कि विधायक और सीएचसी प्रभारी ने यहाॅ बहुत अच्छी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। बहरोड़ में ही जिला लेवल की मैडिकल सुविधाएं मिल रही है। अभी कुछ और भी सुधार की आवश्यकताएं हैं जिन्हें किया जा रहा है।
बताया कि राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को जिला स्तर और उपजिला स्तर पर दुरूस्त किया जा रहा है। पहले हमें मालूम नहीं था कि कितने मरीज आ जायेंगंे। उपजिला अस्पताल में आॅक्सीजन लाईन बिछाने के बाद गम्भीर मरीज ही जिला अस्पताल में पहूॅच पायेंगे। बहरोड़ में 20 मरीज आॅक्सीजन पर हैं और कुछ मरीज वेंटीलेटर भी हैं।
नजदीक अस्पताल में मरीज का ईलाज होने से मरीज मानसिक संतुलन ठीक रहता है। जिसको देखते हुए बहरोड़ में अच्छी सुविधाएं की गई हैं। कहा कि कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है लेकिन अकेली सरकार सफल नहीं हो सकती है। ये लड़ाई अब अस्पतालों में लड़ने की बजाय हमें घर घर में लड़नी पड़ेगी।
अगर हम रेड अलर्ट जन अनुशासन के नियमों की पालना करेंगे को तो निश्चित ही कोरोना संक्रमण की चेन तौड़ सकेंगे। सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योकि अभी ऐसी कोई दवाई नहीं मिली है जिससे दवाई से कोरोना का वायरस मर जायेगा। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने शादियों में 11 आदमियों को परमीशन देने के निर्देश दे रखे हैं।
अगर आप कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करवाले तो अच्छा हैं। आज ईद का त्यौहार है तो कल हमने जिला लेवल इनके सदर, काजी, मौलवी से अपील की थी। ईदगाह पर नमाज नहीं पड़नी चाहिए तो इन्होंने हमारी बात मानली और नहीं पढ़ी।
आखा तीज पर भी बहुत सी शादियां होती है तो आज हमने बीसीएमएचओ, एसडीओ, सीबीओ की लम्बी वीसी ली और बाल विवाह को रोकने और शादी में भीड़ भाड़ अधिक नहीं होने के निर्देश दिये।
साथ मीडिया का भी आभार जताया कि आप लोग राज्य सरकार द्वारा या जिला स्तर या उपखण्ड स्तर पर जब भी कोई अपील की जाती है तो प्रमुखता दिखाते है। संकट के समय सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करने को लेकर मीडिया का आभार जताया।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित