कोटपूतली।(BR saini) निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने 15 दिन पूर्व ग्राम खेड़की मुक्कड स्थित फैक्ट्री मंे जानलेवा हमला करने के प्रयास में शनिवार को चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मंे प्रयुक्त डीआई जीप जप्त की। जबकि उक्त प्रकरण में तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को परिवादी मोहन लाल द्वारा फैक्ट्री मंे स्वंय व उसके साथी पर रात्री को अज्ञात बदमाषांे द्वारा पीछे से घुसकर लाठियां, सरिया व पाईपों से मारपीट के दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी देषराज उर्फ टुटु (22) पुत्र रामौतार गुर्जर निवासी मलपुरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डीआई जीप जप्त करते हुए बांस की लाठियां व लोहे का सरिया भी बरामद किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।