पावटा (संजय झाँकल ) विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र मे जमीनी विवाद को लेकर हुई खूनी जंग मे एक महिला के हाथ धारधार हथियार से कटकर दो हिस्सो मे बंट गये।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र में दो पक्षों के मध्य पुराने जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमे एक महिला का हाथ कटकर जमीन पर पड़ गया था। जिसका डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन किया और माहिला का हाथ जुड़ गया। विराटनगर थाना प्रभारी रामअवतार मीणा ने सही समय रहते माहिला का हाथ जोड़ने मै अहम योगदान दिया। उन्होने अपनी गाड़ी से उस काटे हुए हाथ को तुरंत जयपुर पहुचाया।जानकारी के अनुसार विराटनगर में आरोपी ने कुल्हाडी फरसे लाठी डंडो से वार किया। जिससे एक महिला के हाथ के दो टुकड़े हो गे। परिजनों को गंभीर जानलेवा चोटे आई साथ ही राजनीतिक रसूख के चलते उन्हें जान से मारने के धमकी दी है।पूर्व में भी इनके खिलाफ विराटनगर थाने में मामला दर्ज है.लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते इन पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण इन लोगों ने जानलेवा हमला कर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ हुई और घटना के प्रति ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।