शाहजहांपुर (केडीसी) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र मे गुरुवार को ” हरित उद्योग, स्वस्थ उद्योग ” कार्यक्रम का शुभारम्भ रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जीएल गांधीवाल ने औद्योगिक क्षेत्र परिसर मे 101 पौधे लगाकर की। इस दौरान गांधीवाल ने क्षेत्र की औद्योगिक इकाई प्यूरोटो लाईफ साईन्स द्वारा आमजन हितार्थ लगाये गये वाटर कूलर का भी उदघाटन किया।
गांधीवाल ने इस अवसर पर घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र मे संचालित हर एक औद्योगिक इकाई को कम से कम सौ पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीको अधिकारी सरदार गुरदीप सिंह ने की।
इस दौरान प्यूरोटो कम्पनी के देवेन्द्र सिंह, विकास जॉली, ग्लोबल सेरेमिक के सीईओ वेदप्रकाश गुप्ता, सीए आलोक गुप्ता, निखिल गुप्ता, पुनित गुप्ता, कृष्ण चौहान, भाजपा नेता वेदप्रकाश खबरी, ज्ञानेन्द्र चौहान सहित बडी संख्या मे औद्योगिक इकाई से जुडे लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद