शाहजहांपुर ( संदीप कुमार ) गुर्जर आंदोलन के तहत 24 मई 2008 को सिकंदरा ( दौसा) मे कौम के लिये शहादत देने वाले 21 वीर गुर्जर शहीदों को उनकी शहादत वर्षिका पर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ( मिहिर आर्मी प्रमुख ) ने श्रद्धांजली देते हुऐ उनके स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किये।
हिम्मत सिंह ने कौम के लिये शहीद हुऐ वीरों एवं उनके परिवार को कौम एवं राष्ट्र की सम्पत्ति बताते हुऐ उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देने की बात कही।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा