शाहजहांपुर ( शिवराज ) कस्बे के रिको औद्योगिक क्षेत्र मे इकाई संख्या जे 137 मे 10 मई को इकाई के बीचों बीच से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाईन के टूटकर गिरने से दो श्रमिकों के झुलसने एवं समान जलने के समाचार को ख़बराना.कॉम ने 11 मई के अंक मे ” हाईटेंशन लाईन टूटकर गिरी, 2 श्रमिक झुलसे” शीर्षक से प्रकाशित किया था।
समाचार प्रकाशन के बाद अरसे से सोया विद्युत निगम हरकत मे आया है। मामले पर तुरंत प्रसंज्ञान लेते हुऐ निगम ने गुरुवार को क्षेत्र की करीब आधा दर्जन इकाईयों के ऊपर से गुजर रही लाईनों को शिफ्ट एवं दुरुस्त करवाने का कार्य प्रारंभ करवाया।
इस दौरान जेसीबी एवं मशीनों की सहायता से पुराने पोल एवं तारों को हटाया गया वही उनके स्थान पर नये पोल एवं तार लगाये गये। इधर विद्युत निगम के कार्य को लेकर उद्योगपतियों ने निगम एवं खबराना चैनल का धन्यवाद प्रेषित कर आभार जताया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।