कोटपूतली। (बिल्लूरामसैनी) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण कोटपूतली में निरन्तर कम होता जा रहा है। यहाँ विगत दिनों की तुलना में संक्रमण के मामलों में निरन्तर गिरावट देखी जा रही है। क्षेत्र में विगत दिनों प्रतिदिन औसतन 100 नये मरीज सामने आ रहे थे। जिनका आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है। संक्रमण के नये मामलों का कम होना पुलिस व प्रशासन की सख्ती का कमाल है। कोटपूतली में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी व ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है। अगर आने वाले दिनों में भी संक्रमण की रफ्तार कम रहती है तो यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की बात होगी। क्षेत्र में शनिवार को दो नये कोरोना पॉजीटीव मरीज सामने आये है। वहीं 2 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटीव पाई गई है। 24 घण्टों में दो नई मृत्यु के मामले दर्ज किये गये है। जिन्हें कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. हरिराम यादव ने बताया कि शनिवार को ग्राम पवाना अहीर निवासी एक किशोर की रिपोर्ट पॉजीटीव पाई गई है। वहीं इसके अलावा एक मरीज पता एवं मोबाईल नम्बर गलत होने के कारण अभी टे्रस नहीं किया जा सका है। जबकि एक मरीज अन्य क्षेत्र का है। वहीं 2 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में शनिवार को 133 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये। बीसीएमओ कार्यालय के अधीन सीएचसी व पीएचसी पर 22 लोगों के कोरोना की जांच हेतु सैम्पल लिए गये। वहीं बीते 24 घण्टों में दो नई मृत्यु के मामले सामने आये है। जिनकी मृत्यु को कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। राजकीय बीडीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत ने बताया कि ग्राम न्यौराणा (पाटन)
निवासी उमराव यादव (66) पुत्र किशोरी लाल व क्षेत्र के ग्राम पूतली निवासी धंशी (65) पुत्र रूड़ाराम का निधन कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है।
शनिवार को 851 लोगों के लगे कोरोना के टीके :- कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. हरिराम यादव ने बताया कि शनिवार को सीएचसी नारेहड़ा में 250, सरदार जनाना अस्पताल में 110, राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में 241, नागाजी की गौर स्थित यूपीएचसी में 250 कोरोना के टीके लगाये गये। इस प्रकार शनिवार को कुल 851 कोरोना के टीके लगाये गये है। वहीं अभी तक 71270 कोरोना के टीके लगाये जा चुके है।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित