कोटपूतली।(बिल्लुराम सैनी) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण क्षेत्र में कम होता जा रहा है। यहाँ पूर्व की तुलना में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में निरन्तर गिरावट आ रही है। कोटपूतली में शनिवार को कोरोना महामारी के 6 नये मामले सामने आये है। बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि ग्राम भूरी-भड़ाज निवासी 53 वर्षिय पुरूष, कस्बे के वार्ड नं. 7 निवासी 49 वर्षिय पुरूष, ग्राम सुन्दरपुरा निवासी 40 वर्षिय महिला, ग्राम पाथरेड़ी निवासी 58 वर्षिय महिला, ग्राम अमाई निवासी 40 वर्षिय पुरूष की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। वहीं एक मरीज पता एवं मोबाईल नम्बर गलत होने के कारण अभी टे्रस नहीं हो पाया है। जबकि दो मरीज अन्य क्षेत्र के है एवं एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। वहीं कोविड-19 की जाँच हेतु एन्टीजन किट से 112 एवं आरटीपीसीआर से 08 सैम्पल लिए गये। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में शनिवार को 75 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये। वहीं शनिवार को विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर 1165 लोगों के कोरोना के टीके लगाये गये।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित