कोटपूतली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का खतरा क्षेत्र में निरन्तर जारी है। जिससे प्रतिदिन लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है। गुरूवार को कोटपूतली में एक चिकित्सक समेत 62 नये पॉजीटीव मरीज सामने आये है। कोटपूतली में वर्तमान में एक हजार से अधिक सक्रिय संक्रमित मरीज है। ज्यादातर का होम आईसोलेशन में उपचार जारी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर उपखण्ड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्रिय विधायक एवं राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन एवं एएसपी रामकुमार कस्वां के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व शहरी क्षेत्र में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है। अगर तुलनात्मक रूप से देखा जाये तो कस्बे के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संक्रमण फैल रहा है। यहाँ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि आने वाले कुछ ओर समय तक कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण का कहर क्षेत्रवासियों को झेलना पड़ेगा। क्योंकि कस्बे सहित पूरा ग्रामीण क्षेत्र कोरोना की जद में है। कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. हरिराम यादव ने बताया कि गुरूवार को कोटपूतली में कोरोना महामारी के 62 नये मामले सामने आये है। जिनमें ग्राम पाथरेड़ी निवासी 35 वर्षिय युवक, रामसिंहपुरा निवासी 63 वर्षिय बुजुर्ग, कस्बे के वार्ड नं. 5 लक्ष्मीगनर की 24 वर्षिय युवती, मोहनपुरा का 56 वर्षिय पुरूष, नारेहड़ा का 30 वर्षिय युवक, सुजातनगर की 38 वर्षिय महिला, हाउसिंग बोर्ड रामसिंहपुरा का 40 वर्षिय पुरूष, गोरधनपुरा का 70 वर्षिय बुजुर्ग, बेरी पुरूषोत्तमपुरा की 23 वर्षिय महिला, कल्याणपुरा खुर्द निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, कस्बे के लक्ष्मीनगर का 31 वर्षिय युवक, करौड़ी का 73 वर्षिय बुजुर्ग, कल्याणपुरा खुर्द की 36 वर्षिय महिला, महरमपुर मोहनपुरा का 44 वर्षिय पुरूष, कस्बे के वार्ड नं. 7 की 43 वर्षिय महिला, कस्बे के पीथावाली निवासी एक चिकित्सक, कस्बे के वार्ड नं. 22 निवासी 62 वर्षिय बुजुर्ग, नांगल चेचीका निवासी 21 वर्षिय युवक, सुजातनगर निवासी 39 वर्षिय पुरूष, नौरंगपुरा निवासी 42 वर्षिय पुरूष, डाबला रोड़ निवासी 29 वर्षिय युवक, ग्राम भालोजी के 44 व 19 वर्षिय दो व्यक्ति, रायकरणपुरा का 51 वर्षिय पुरूष, शुक्लावास का 41 वर्षिय पुरूष, लक्ष्मीनगर की 35 वर्षिय महिला, बनार का 37 वर्षिय युवक, बीडीएम अस्पताल की महिला स्टॉफ, लक्ष्मीनगर का 45 वर्षिय पुरूष, भौनावास का 38 वर्षिय युवक, सुन्दरपुरा का 20 वर्षिय युवक, सुदरपुरा ढ़ाढ़ा का 33 वर्षिय युवक, गोरधनपुरा की 53 वर्षिय महिला, भौनावास का 45 वर्षिय पुरूष, टोरडा गुजरान का 63 वर्षिय बुजुर्ग, गोरधनपुरा की 32 वर्षिय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव प्राप्त हुई है। वहीं इनके अलावा 25 मरीज पता एवं मोबाईल नम्बर गलत होने के कारण अभी टे्रस नहीं हो पाये है। जबकि 11 मरीज अन्य क्षेत्रों के है एवं 6 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में गुरूवार को 230 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये। बीसीएमओ कार्यालय के अधीन सीएचसी एवं पीएचसी पर 12 लोगों के कोरोना की जाँच हेतु सैम्पल लिए गये। वहीं दूसरी ओर गुरूवार को विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर 273 लोगों के कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वहीं बीते 24 घण्टों में चार नई मृत्यु के मामले दर्ज किये गये है। जिन्हें कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। राजकीय बीडीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत ने बताया कि बुधवार 19 मई शाम 6 बजे से गुरूवार 20 मई दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय में चार जनों की मृत्यु हुई है। जिनमें ग्राम सुन्दरपुरा निवासी भागीरथ (81) पुत्र शंदकार, ग्राम करौली निवासी रघुवीर सिंह (70) पुत्र श्योपाल सिंह, डाबरिया निवासी बाबूलाल यादव (72) पुत्र श्योलाल यादव, बानसूर निवासी बबीता (40) पत्नी नरपत सिंह की मृत्यु हुई है। जिन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित