कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) डाबला रोड आमजन व व्यापारियों के लिए बना परेशानी का सबब
कोटपूतली सीकर नीमकाथाना स्टेट हाईवे डाबला रोड पर करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क मार्ग सुविधा को लेकर बनाने की बात थी लेकिन जैसे ही सड़क का निर्माण चालू हुआ तो आमजन व्यापारी के लिए परेशानी का सबब बनने जा रही है सड़क मुख्य चौराहे से कृपा का तिबारा तक बनी है पुरानी सड़क पर ही निर्माण कर दिया गया सड़क करीब ढाई से 3 फीट ऊंची बना दी गई जिससे सभी दुकान है और मकान नीचे पड़ गए व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण पुरानी सड़क बिना खोदे सीधा निर्माण शुरू कर दिया गया जिसको लेकर काफी संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है सड़क निर्माण 6 माह की अवधि है लेकिन काम को देखते यह नहीं लगता कि 6 माह में काम पूरा हो जाएगा ठेकेदार का कहना है सड़क निर्माण में काफी दिखते आ रही है बिजली पानी विभाग सहयोग नहीं कर रहा है और ना ही जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है अगर इस तरह की वस्तुओं पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि सहयोग नहीं करेंगे इस तरह का काम आगे चलकर दुष्परिणाम ही आयेगा ॥
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।