कोटपूतली (केडीसी) शहर के एलबीएस कॉलेज के एक नंबर हॉस्टल को तोड़कर सार्वजनिक पार्किंग बनाने के विरोध में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल यादव व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने हाईवे की सर्विस लाइन जाम कर दी जिसके बाद कोटपूतली मुख्य चौराहे व शहर के अनेक मार्गों पर जाम लग गया। जाम की सूचना के बाद कोटपूतली डीवाईएसपी दिनेश यादव जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की कोशिश की।
मौके पर पहुंचे एडीएम जगदीश आर्य व डीवाईएसपी की समझाइश के बाद छात्र सर्विस लाइन से हट गए और कॉलेज प्राचार्य के रूम में वार्ता की। बाद में छात्रों ने एडीएम जगदीश आर्य को ज्ञापन सौंपकर जब तक नया हॉस्टल तैयार नहीं हो जाता तब तक मौजूदा हॉस्टल को ना तोड़े जाने की मांग की।
वहीं पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने एलबीएस कॉलेज के ऐतिहासिक हॉस्टल को तोड़े जाने का विरोध किया है, साथ ही नगर पालिका प्रशासन को अन्य भवन व स्थानों से अवगत कराया जिन्हें सार्वजनिक पार्किंग बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि नगरपालिका ने अपनी पहली साधारण सभा की बैठक में ही एलबीएस कॉलेज के एक नंबर हॉस्टल को तोड़कर सार्वजनिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव ले लिया था और उसके बाद से ही छात्रों व जनप्रतिनिधियों का विरोध जारी है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना