पंकज आडवाणी भीलवाड़ा। श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा सोमवार को अरिहंत हॉस्पिटल के सामने स्थित शांति जैन अतिथि गृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में अब तक 60 यूनिट रक्त संग्रहित की गई तथा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान निरंतर जारी था।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीलवाड़ा महानगर सह कार्यवाह भगवान दास जीनगर ने बताया कि वर्तमान काल में कोरोना को देखते हुए जिस प्रकार अस्पताल में रक्त की कमी आ रही है, उस को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद रक्तदान शिविर की कड़ी में एक और रक्तदान शिविर का आयोजन किया।यह शिविर 7 जून सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ। इस शिविर का प्रारंभ भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
समाचार लिखे जाने तक इस शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा चुका था ।इस शिविर में अरिहंत हॉस्पिटल की टीम द्वारा रक्त संग्रहण का कार्य किया गया। इस शिविर में रक्तदान को लेकर अपूर्व उत्साह देखा गया।श्याम विहार कॉलोनी महाराणा प्रताप नगर में सतनारायण मालू ,अमन मालू, आनंद मालू और शांतादेवी मालू एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया। इस शिविर में अक्षय लड्ढा ने प्रथम बार रक्तदान किया, इस शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, भीलवाड़ा महानगर के सह कार्यवाह भगवान दास जीनगर, ललित चींपड़, नगर कार्यवाह पवन सोनी, अभिषेक जैन, सुभाष बाहेती, अक्षय शर्मा, गोपाल शर्मा आदि लोगों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।इस शिविर में तीन भाइयों अमन, अजय तथा विजय ज़ीनग़र ने भी रक्तदान किया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा