शाहजहांपुर ( धीरेन्द्र गुप्ता ) हाईवे संख्या 48 के शाहजहांपुर बोर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को देश मे किसान आंदोलन के 6 महिने, केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने, हिसार मे 16 मई को किसानों पर हुऐ लाठीचार्ज सहित कृषि कानूनों के विरोध मे सयुक्त किसान मोर्चे द्वारा काला दिवस मनाया गया।
किसानों ने भोजन त्याग सुबह से ही पण्डालों पर काले झण्डे लगाने प्रारंभ कर दिये थे वही आंदोलनरत किसानों ने हाथों पर काले बैंड बांधकर आंदोलन स्थल पर मौन जुलुस निकालते हुऐ मोदि एवं खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
इससे पूर्व किसानों ने बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर सकल राष्ट्र के लिये अमन चैन किउ दुआएं मांगी।
इस दौरान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर, मीणा समाज जे युवा नेता हवासिहं मीणा, शाहजहांपुर सरपंच ऋषि यादव, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, सरदार तारासिंह सिद्धु, समाजिक कार्यकर्ता निशा सिद्धु, साहित्यकार रामानंद राठी, किसान नेता हमीर यादव, यूथ कॉग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र छिल्लर सहित बड़ी संख्या मे किसान नेता उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।